सिद्धार्थनगर (जनमत):- यूपी के सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लॉक में लगभग दो करोड़ रुपये का फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है ।यह आरोप भनवापुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरनाथ सिंह उर्फ सोनू सिंह ने लगाया है। उन्होंने बताया कि भनवापुर ब्लॉक के कई गाँव में एक नाम से 5 से अधिक आईडी जनरेट कर के बिना काम कराए फर्जी भुगतान हो गया है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ने यह भी बताया कि यह खेल 2017 से लगातार चल रहा है।यह जिले का बहुत बड़ा घोटाला है।उन्होंने कहा कि तमाम जगहों पर अगर भौतिक सत्यापन हो जाए तो सारी बातों का खुलासा हो जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि मार्च 2022 से ही वह इस घोटाले की शिकायत कर रहे हैं।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब हमने इसकी शिकायत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से नवंबर 2022 में थी तो उन्होंने शासन स्तर से दो सदस्यीय जांच कमेटी तो बनवा दी है लेकिन अभी तक जांच टीम नहीं आई। शासन स्तर से टीम गठित होने के बाद पंचमुखी हनुमान मंदिर में मानक बिहीन काम हो रहा है। सोनू सिंह ने कहा की अगर तीन-चार दिनों में जांच टीम नहीं आएगी तो वह न्यायालय में मामले को ले जाएंगे।इस मामले में जिले के DM संजीव रंजन ने कहा कि शिकायत मिली है इस को शासन में भी भेजा गया है। शासन स्तर से जांच टीम गठित की गई है व ADM के अगुवाई में भी जांच टीम बनाई गई है रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।
REPORT- DHARMVEER GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..