एटा (जनमत) :- यूपी के एटा जिले के अलीगंज विधान सभा मै सपा प्रत्याशी के समर्थन मैं लोगों को सम्बोधित करने आये स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी सरकार का सुफड़ा साफ हो जायेगा! स्वामी प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दोगले चरित्र के नेताओं की पार्टी है!जो कहते हैं ठीक उसका उल्टा करते हैं भारतीय जनता पार्टी नारा देती है सबका साथ सबका विकास लेकिन जितने भी साथ दिया उस उसका विनाश कर दिया विश्वासघात किया भाजपा सरकार ने नौजवानों को 7500000 नौकरी देने का वादा किया था नौकरी तो मिली नहीं पुलिस की लाठियां खानी पड़ी नौजवानों को जो नौकरी की परीक्षा हुई या तो पेपर लीक हो गया या परीक्षा पूरी नहीं हुई पूरी भी हुई तो योगी जी अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को दे अपने चाहे तो को बैठा दिया भाजपा का किसानों ने साथ दिया लेकिन 3 किसान विरोधी बिल लाकर भाजपा ने किसानों को बर्बाद किया.
किसानों की जमीन अदानी और अंबानी के हाथों में देने का काम किया था लोकतंत्र में पहली बार देखा कि 1 साल तक किसानों को धरने पर बैठना पड़ा और सैकड़ों के साथ शहीद हो गए किसानों को आतंकवादी और राष्ट्र द्रोही तक कहा गया अरे जब चुनाव नजदीक आया उनको डर सताने लगा किसान कहीं बहिष्कार न कर दे हो जल्दी-जल्दी ओने पौने बिना किसानों से बात किए दिल वापस हो गया अभी तो आपने जनता के डर से किसान बिल वापस लिया है और जनता ने फैसला लिया है उत्तर प्रदेश से इनकी सरकार को वापस किया जाएगा योगी जी के जो छोटा जानवर हैं वह किसान की फसल बर्बाद कर रहे हैं लाखों लाख की फसल चट करे जा रहे हैं योगी जी की गौ माता और गौमाता से पैदा होने वाले उनके भैया योगी जी अपने गौ माता की सेवा के लिए गौशाला नहीं बना सकते हो गौ माता और अपने भाइयों के लिए चारे की व्यवस्था नहीं कर सकते हो तो इसी को माता के साथ तुम्हारा भी सूपड़ा साफ होना तय है यह दलित विरोधी भी है पिछड़ा विरोधी भी है क्योंकि पहले तो दलित और पिछड़ा की आरक्षित जगह को भर्ती नहीं किया अगर कहीं भर्ती हुई भी तो अनुसूचित जाति जनजाति की जगह पर योगी बाबा ने अपनी जाति बिरादरी के लोगों को भर दिया!
भारतीय जनता पार्टी दोगले चरित्र के नेताओं की पार्टी है जो कहते हैं ठीक उसका उल्टा करते हैं उन्होंने नारा दिया था सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जिसने भी इनका साथ दिया बारी बारी से उसका विनाश कर दिया विश्वासघात कर दिया पिछली बार पूरे प्रदेश के नौजवानों ने साथ दिया था उन्होंने वादा किया था कि 7500000 नौकरी देंगे नौकरी तो मिली नहीं नौकरी के नाम पर पुलिस की लाठियां खानी पड़ी और नौकरी की परीक्षा हुई या तो पर्चा लीक हो गया या भर्ती पूरी नहीं हुई या अगर हुई भी तो अंधा बांटे रेवड़ी अपन अपन का देव योगी जी अपने चहेतों को बैठा दिया मंत्रिमंडल से मैंने इस्तीफा इसलिए दिया था कि 5 साल तक हमने एन के असली चेहरे को परखा इनका साथ दिया था इन्होंने किसान विरोधी बिल लाकर किसानों की कमर तोड़ने की साजिश की किसानों के खेत और किसानों की उपज अडानी और अंबानी के हाथों में देने का काम किया लोकतंत्र में पहली बार देखने को मिला.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- NAND KUMAR…