लखनऊ (जनमत):- मऊ जिले में आयकर विभाग ने आज शनिवार की सुबह समाजवादी पार्टी के नेता और पार्टी महासचिव के प्रवक्ता राजीव राय के घर पर छापेमारी की है। तकरीबन 2 घंटे तक उनके घर पर छापेमारी जारी रही। जिससे किसी को भी अंदर आने और अंदर वालों को बाहर जाने की इज्जात नहीं मिली।
जिसे ही राजीव राय के घर पर आयकर विभाग के छापेमारी की खबर सपा कार्यकर्ताओं को मिली तो कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामेबाजी की जिसे देख पुलिसबल तैनात कर दिया गया। राजीव राय मऊ जिले के सहादतपुरा में रहते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा नेता के घर पर आयकर विभाग के छापे को लेकर राजनीति हलचल मच गई।
आप को बता दे कि अभी कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले ही राजीव राय ने सपा नेताओं के साथ मिल कर इसका उद्घाटन कर दिया था जिस के बाद वो विवादों में आ गए| राजीव राय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता हैं। वह मीडिया के सामने पार्टी की राय को रखते हैं और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं।
Posted By:- Amitabh Chaubey