ओवैसी से ज्यादा खतरनाक है “भाजपा”…

UP Special News

हरदोई (जनमत):- हरदोई के संडीला पहुंचे भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि सरकार उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है और किसान परेशान हैं ।उन्होंने उवैसी और शिवपाल के समर्थन को लेकर कहाकि उनके द्वारा बनाए गए मोर्चे से आज सभी परेशान हैं और वह शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार जैसे मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं ऐसे में जो उनके साथ आना चाहते हैं उनका स्वागत है।संडीला में पत्रकार वार्ता के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि उन्होंने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है उसमें लीडर 9 एकत्र हुए है जिनमे बाबूसिंह कुशवाहा प्रेमचन्द्र प्रजापति बाबूराम पाल रामसागर बिंद रामकरण कश्यप अनिल चौहान कृष्णा पटेल असुद्दीन उवैसी को मिलाकर एक मोर्चा बनाया है.

 

जो 2022 में 423 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है।कहाकि अभी तक वंचित समाज से लोडर बनाये जाते है वोट दिलाकर जब विकास की बात आती है तो इन लोडरों की जबान बन्द हो जाती है लेकिन हम लोडर नही लीडर बनाने की कवायद में है।कहाकि हम हिन्दू मुस्लिम में नफरत नही हम शिक्षा स्वास्थ्य नौकरी रोजगार की बात करते हुए सरकार बनाने के प्रयास में है और यूपी में मुफ्त शिक्षा स्वास्थ्य देकर 2022 में सरकार बनाएंगे। उवैशी खतरनाक बोलते है इसको लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि उवैशी से ज्यादा खतरनाक है भाजपा।कहाकि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था देश नही बिकने दूंगा लेकिन रेलवे,बैंक,एयरपोर्ट,एलआईसी कोयला खदान समेत 28 विभाग बेंच दिए और उवैशी ने क्या बेंचा।उन्होंने कहाकि कहा गया था कि हम देश के किसानों की आय दोगुनी करेंगे लेकिन आय दोगुनी होने के बजाए किसानों से यूरिया आदि पर धन दोगुना लिया जा रहा।कहाकि यह सरकार उधोगपतियों को लाभ पहुंचा रही है।

 

विधान सभा में केजरीवाल द्वारा किसान बिल की प्रतियां फाड़ने को लेकर उन्होंने कहाकि केजरीवाल ने जो किया वह ठीक किया हम केजरीवाल के समर्थन में है।ममता बनर्जी द्वारा उवैशी को भाजपा का एजेंट बताने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि आज जब सब एकजुट हो रहे तो ममता बंगाल में यूपी और देश मे भाजपा परेशान है।उवैशी और शिवपाल से बैठक पर राजभर ने कहाकि उनके एक साथ होने पर लोगों में घबराहट है।अखिलेश से मिलने की बात पर उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश में समर्थन पर जो भी साथ आये उसका स्वागत है।

Posted BY:- Ankush Pal…

रिपोर्टेड By :- सुनील कुमार, हरदोई…..