फतेहपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भाजपा नेता ने सीएमओ के सामने जमकर हंगामा काटते हुए अपनी ही सरकार पर भ्रटाचार का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि जिले के पोस्टमार्टम हाउस में उस समय भाजपा नेता ने हंगामा काटना शुरू कर दिया जब भाजपा नेता के भाई के पोस्टमार्टम करने के लिए पोस्टमार्टम कर्मियों ने पैसे की मांग कर डाली, पैसा देने के बाद पोस्टमार्टम कर्मियों ने आधा पोस्टमार्टम करने के बाद डेडबॉडी को घर ले जाने की बात कही…
जिसके बाद भाजपा नेता ने हंगामा काटना शुरू कर दिया…हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया…वहीँ पीड़ित बीजेपी नेता ने बताया की उसके भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी…जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया…जहाँ शव के पोस्टमार्टम के पहले उससे पैसे की मांग की गई, पैसे देने के बाद दोबारा बॉडी सिलने के नाम पर पैसे की मांग किया…तो इसकी शिकायत डॉक्टर से की गई|
जिसके बाद डाक्टर साहब नग्न अवस्था में डेडबॉडी को ले जाने के लिए कह दिया…तो उनसे विनती किया लेकिन नहीं सुने और डेडबॉडी को नग्न अवस्था में छोड़कर चले आये, जब इसकी शिकायत जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से की गई…तो वह अनसुना करने लगे, वहीँ इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री सहित जिला अध्यक्ष से किया है, जब बीजेपी के नेताओं के साथ यह लोग ऐसी हरकत करते है तो आम आदमी के साथ क्या होता होगा, इस मामले में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, वहीं सीएमओ उमाकांत पांडेय ने इस मामले में कार्यवाही का आश्वाशन देते हुए कहा की पुरे मामले की जाँच कराइ जा रही है और सीओ सिटी से बात हुई है की यहाँ बाहरी ब्यक्तियो दिन भर आना जाना लगा रहता है और बहरी ब्यक्ति पोस्टमार्टम करते है जैसा बयान देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है ।