बहराइच/जनमत। जलस्तर कम होने के साथ अब घाघरा नदी तेजी से कटान कर रही है जनपद बहराइच के गिरिजा बैराज से लेकर घाघरा पुल के बीच तकरीबन एक दर्जन से अधिक गाँव के लोगों की जमीन नदी में समाहित हो रही है। घाघरा नदी के द्वारा की जा रही कटान की स्थिति का जायजा लेने के लिए महसी तहसील के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ महसी तहसील के टिकुरी, कोढवा एवं किसनगंज गाँव का जायजा लिया और कटान की वास्तविक स्थिति को देखा।
घाघरा नदी अबतक तकरीबन 47 घरों को अपना निवाला बना चुकी है, जबकि सैकड़ों बीघा जमीन नदी में समाहित हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अबतक 45 ग्रामीणों को मुआवजा भी दिया जा चुका है।
कटान ग्रस्त इलाके का निरीक्षण करने के बाद भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। ये एक दैवीय आपदा है। जिसको लेकर सभी तैयारियां की गई है जिसके घर कट रहे हैं जमीने कट रही है उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है और अधिकारियों को लगातार निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिए गये हैं।
REPORTED BY – RIZWAN KHAN
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR