हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई की शाहाबाद से एक मात्र महिला भाजपा विधायक रजनी तिवारी ने तेलंगाना पुलिस की इनकाउंटर की कार्यवाही को सही कहा साथ ही उन्होंने जो लोग इनकाउंटर पर सवाल उठा रहे है उन्हें नसीहत भी दी और कहा कि जिनकी बेटी के साथ ऐसी घटना घटी उनसे पूछिये।महिला बिधायक रजनी तिवारी ने बच्चियों की सुरछा के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है जिसमे स्कूलों में सेल्फ डिफेंस को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाने की सिफारिस भी की है।तेलगाना एनकाउंटर केस पर बोलते हुए हरदोई के शाहाबाद से विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि पुलिस ने जो किया है बहुत ठीक किया है।
समाज में ऐसे दानवो का कोई स्थान नहीं है।विधायक ने उन लोगों को भी नसीहत दी जो लोग इस एनकाउंटर केस पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें क्या पता ,जिन लोगों की बहन बेटियों के साथ ऐसी घटना होती है उन्हें ही इस दर्द सबसे ज्यादा पता होता है और जो इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं वह राजनीति कर रहे है।विधायक ने मुख्यमंत्री को स्कूली शिक्षा में सेल्फ डिफेंस की क्लासेस व विषय अनिवार्य करने के लिए सिफारिश पत्र लिखा है जिससे बच्चे छात्र-छात्राएं जूडो कराटे आदि सीखकर खुद को सुरक्षित कर सकें।