औरैया (जनमत):- बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया द्वारा हजारों गाड़ियों के साथ 11 हजार कार्यकर्ताओं के साथ निकली तिरंगा यात्रा इटावा से सुरु होकर औरैया अनंतराम टोल प्लाजा से औरैया मंडी समिति से सिकंदरा के लिए निकली तिरंगा यात्रा वही बीजेपी सांसद का काफिला औरैया जिले में प्रवेश करते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत बीजेपी सांसद अखिलेश यादव पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। इस तिरंगा यात्रा को बताया ऐतिहासिक जिसमें हजारों गाडियां एवं 11 हजार कार्यकर्ता शामिल हैं ।
औरैया जिले में पहली बार इतनी विशाल तिरंगा यात्रा वह भी चार पहिया वाहनों के साथ निकाली गई जिसका नेतृत्व बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया द्वारा किया गया । हजारों कारों के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा इटावा के नुमाइश मैदान से सुरु हुई और औरैया के आनंतराम टोल प्लाजा पर पहुंचते ही तिरंगा यात्रा का किया गया बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जोर दार स्वागत उसके बाद जैसे ही औरैया नगर के मंडी गेट के पास यात्रा पहुंची वहां पहले से ही हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद राम शंकर कठेरिया का फूल मालाओं से किया स्वागत वही मीडिया से बात करते हुए तिरंगा के बारे में बताया लेकिन अखिलेश यादव पर कोई भी बात नही करनी और भी बोलने से बचे बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया।
REPORT- ARUN BAJPAYEE…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…