भाजपा द्वारा 39 लोकसभा प्रतापगढ़ में व्यापारी सम्मेलन का हुआ आयोजन

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- तुलसी सदन हादीहाल में भाजपा द्वारा 39 लोकसभा प्रतापगढ़ में, व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि भ्रष्टाचार को पनपने से पहले कुचल देना चाहिये पैसा रूपी खाद बीज नही देना चाहिये। व्यापारियो के बीच पहुचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी केे चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया इसके उपरान्त संयुक्त रूप से राघवेन्द्र शुक्ला दिनेश सिंह दिन्नू नितिन केशरवानी एवं रविगुप्ता ने स्वागत किया।

स्वागत भाषण करते हुये जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि संगम की नगरी से चलकर संगम के समर्थन में सम्मेलन करने आये मंत्री जी तो अबकी बार 400 पार होना तय है। सभा को सम्बोधित करते हुये राजेन्द्र मौर्य विधायक सदर ने कहा कि माननीय मंत्री जी एटीएल जिसको बंद हुये अरसा हो गया इस जनपद में रोजगार बढ़ाने के लिये आज यहाॅ भामाशाह एकत्रित है उसको इस चुनाव के बाद शीघ्र शुरू करावे क्यो कि भाजपा ही व्यापारियों की सच्ची हितैषी है।

जनपद के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में सुरक्षा, माफियाओं, गुंडागर्दी पर कार्यवाही से सबसे अधिक लाभ व्यापारी वर्ग को हुआ है। पहले सपा की सरकार में व्यापारी गुंडा टैक्स देने से परेशान था। जेल में अपराधी बैठ कर वसूली करता था अब तो जेल जाने से भी डरने लगा है श्री नंन्दी ने कहा कि प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता का चुनाव भाजपा के साथ जनता लड़ रही हैं। भाजपा प्रत्याशी की जीत व्यापारियों की जीत होगी। भारत माॅं की आरती, भारतीय जनता पार्टी का नारा लगवाते हुये संगमलाल का समर्थन मांगा।

REPORTED BY – VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY