बलिया (जनमत):- प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण व प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कोविड वैक्सीन पर राहुल गांधी व अखिलेश यादव के बयान को लेकर निशाना साधा। यूपी के बलिया जिले में मंगलवार को राजभर समाज के सम्मेलन में शामिल होने आए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में स्वयं को विद्वान साबित करने की प्रतियोगिता हो रही है। कोविड वैक्सीन वैज्ञानिकों और चिकित्सकों की शोध व मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिन्होंने पिछड़ा वर्ग के समर्थन की बदौलत चार बार सरकार बनाई, उन्होंने इसके आरक्षण का लाभ अपने परिवार व जाति तक ही सीमित रखा।
भाजपा की वैक्सीन तो 2017 में लगी थी और अब ये फिर से 2022 में लगेगी। पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में विभाजन के बयान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट में पिछड़ा वर्ग को पिछड़ा, अति पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा में विभाजित करने की अनुशंसा की गई है। योगी सरकार इस रिपोर्ट पर विचार कर रही है।
Posted By:- Ankush Pal…
Special Desk.