बीएलओ और लेखपाल ने विपक्षियों से सांठगांठ कर वोटर लिस्ट से किए नाम गायब

UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- प्रधान पद के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के सिर पर चुनावी बुखार चढ़ा हुआ है हर कोई चुनाव को जीतने के लिए प्रशासनिक अमला से सांठगांठ कर वोटर लिस्टों से नाम कटवाने में जुड़े हुए हैं तो कहीं नए वोट नहीं बनने दे रहे हैं और वह सारे हथकंडे और दांवपेच अपनाते हुए देखे जा रहे हैं जिससे आगामी होने वाले प्रधान पद के चुनाव में बाजी उनके हाथ लगे|

ऐसा ही मामला जनपद मैनपुरी के तहसील कुरावली के ग्राम नगला मितकर   में देखने को मिला इस गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने उपजिलाअधिकारी से शिकायत करते हुए मतदाता सूची में पुनः नाम जोड़ने की मांग की है  ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की   विपक्ष में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अरविन्द यादव   जो चुनाव मैदान में उतार रहे हैं और पूर्व प्रधान भी है  जिन्होंने अधिकारियो से सांठगांठ कर गांव के 95 से अधिक वोटरों के नाम मतदाता सूची से गायब करा दिए हैं और 35 से लेकर 50 फर्जी वोट जो उनके ही रिश्ते दार है जो इस गांव में नहीं रहते उनके वोट बनवा दिए है तो वही सैकड़ों की तादाद में नए वोटरों जिनकी उम्र 18 से लेकर 21 और 22 तक हो गई है जिनको भी तक मतदाता सूची से नहीं जोड़ा गया है  जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्यप्त है|

जिलाधिकारी कार्यालय  पर  एक दर्जन लोगों ने  शिकायत करते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल ही जांच करते हुए काटे गए वोटरों की सूची जोड़ी जाए और फर्जी वोट कटे जाये इसके आलावा नए वोट भी बनवाये जाए जिससे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें|

Reported By:-Gaurav Pandey