हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फावड़े से हमला कर जिसमे पिता पुत्र घायल हो गए फावड़ा लेकर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने घायलों का उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है|
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के आट दानपुर गांव निवासी नंदकिशोर गुप्ता और प्रमोद सिंह के बीच खेत की मेड़ को लेकर खूनी संघर्ष हो गया जिसमें प्रमोद पक्ष के लोगों द्वारा नंदकिशोर गुप्ता पक्ष के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया और पिता पुत्र को घायल कर दिया फावड़ा लेकर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है परिजनों द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने घायलों का उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह सिंह ने बताया घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोडरपुर में भर्ती कराया गया और तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है|
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey