सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा

UP Special News

बहराइच (जनमत):- 16 फरवरी से उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी है| यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर सभी जनपदों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों को कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है| बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के भीतर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है| परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को बेहतर तरीके से तैयार किया गया है सभी कक्ष प्रभारियों को विशेष ट्रेनिंग देकर डियूटी पर तैनात किया गया है|

जिले में कुल 118 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जहां 67098 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे| डीएम दिनेश चंद्र ने बताया कि इन केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है जहां दर्जनों की संख्या में कंप्यूटर लगाए गए हैं इसी कंट्रोल रूम के जरिये जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों के भीतर एवं आसपास निगरानी की जा रही है|

Reported By:-Rizwan Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey