लखनऊ (जनमत):- 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में सीबीएससी बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए अपनी मूल्यांकन की योजना को नया रूप दे दिया है | 2024 में इस बार सबसे ज्यादा फोकस बहुविकल्पीय (एमसीक्यु ) प्रश्नों पर होगा | दीर्घ उत्तरीय एवं लघु को नए सेशन से प्रश्नों के लिए वेटेज कम किया जाएगा |
वहीं , सीबीएससी के निदेशक (अकादमिक ) जोसफ इमैनुएल ने कहा है कि नए कदम का उदेश्य नई राष्ट्रीय शिक्षा निति (एनईपी ) 2020 की सिफारिशों के साथ असेसमेंट स्कीम तैयार करना है |