लखनऊ (जनमत):– पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने मण्डल के अधिकारियों के साथ गोरखपुर-गोण्डा स्टेशनों के मध्य नकहाजंगल, आनन्दनगर, नौतनवा एवं बढ़नी स्टेशनों का निरीक्षण किया। मण्डल रेल प्रबन्धक ने नकहाजंगल स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, सरकूलेटिंग एरिया, बुकिंग आफिस तथा गुड्स साइडिंग का निरीक्षण किया तथा उपस्थित व्यापारीगणों से उनकी समस्याऐं सुनी तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु आश्वासन दिया।
वही आनन्दनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लिया तथा स्टेशन भवन, सरकूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, बुकिंग कार्यालय, विश्रामालय, साइडिंग प्लेटफार्म को देखा। इसके पश्चात डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने नौतनवा स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, सरकूलेटिंग एरिया, बुकिंग आफिस, प्लेटफार्म, गुड्स साइडिंग का निरीक्षण किया तथा उपस्थित व्यापारीगणों से उनकी समस्याऐं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं के निवारण हेतु निर्देश दिए। उन्होने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का विश्लेषण कर उनका समाधान यथाशीघ्र किया जाये।
उन्होने नेपाल सीमा के निकट स्थित होने के कारण, नौतनवां के आसपास के इलाकों में खाद्यान्न सहित अन्य सामग्रियों की लोडिंग के लिये भी नौतनवां गुड्स शेड को एक बेहतर विकल्प बताया तथा इसके लिए व्यापारियों को प्रेरित किया। अन्त में मण्डल रेल प्रबन्धक ने बढ़नी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, सरकूलेटिंग एरिया, बुकिंग आफिस, प्लेटफार्म को देखा तथा उपस्थित अधिकारियों से उक्त सभी स्टेशनों पर हो रहे यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु हो रहे विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डॉ0 हरिश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेन्द्र यादव, मण्डल इंजीनियर/सा0 साहब सिंह एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey (Janmat News)