गोरखपुर(जनमत):- कोरोना काल की पहली और दूसरी लहर की विभिषका के दौरान कठिन परिस्थितियों में भी रेलकर्मियों ने रेल परिचालन को रुकने नही दिया इस दौरान गाड़ियों का संचलन काफी चुनौतीपूर्ण रहा फिर भी रेलकर्मियों ने जिस साहस का परिचय दिया वह सराहनीय रहा। इसको देखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलकर्मियों के उत्साहवर्धन और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए वर्ष 2020-21 का 78 दिन उत्पादकता आधारित बोनस देने का निर्णय लिया है और पूर्वोत्तर रेलवे पर समूह गायघाट के अराजपत्रित कर्मियों को त्योहार के अवसर पर 17951 रुपये का अधिकतम का लाभ देगा।
पूर्वोत्तर रेलवे अलवर को भी संक्रमण से मृत्यु कुल 111 कर्मियों के मामले में 109 का निस्तारण कर दिया गया है तथा अनुकंपा आधारित नियुक्ति दे दी गई है। रेल प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।जिसमे अभी तक 46776 रेल कर्मियों एवं 54327 रेल आश्रितों व सेवानिवृत्त रेल कर्मियों को टीकाकरण की प्रथम डोज जबकि 23934 रेल कर्मियों एवं 36996 रेल आश्रितों एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मियों को टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वही रेल कर्मियों के परिश्रम से पूर्वोत्तर रेलवे पर आमान परिवर्तन दोहरीकरण विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है जिसमें शाहजहांपुर पीलीभीत खंड के आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चुका है वर्ष 2021-22 में मऊ-आजमगढ़, आनंद नगर- नौतनवा,एवं औड़िहार डोभी खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 2370 किलोमीटर के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हुआ है वर्ष 2021-22 में आनंदनगर- गैसड़ी गोंडा, गोंडा-बहराइच शाहजहांपुर-पीलीभीत, आजमगढ़-शाहगंज, लखीमपुर- मैलानी, भोजीपुरा-काठगोदाम, रामपुर-लाल कुआं खंडों का विधुतीकरण पूर्ण करने का लक्ष्य है पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा लगभग 75% रूट का विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है।
कोरोना की पहली और दूसरी लहर को ध्यान में रखकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा इसके दुष्प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए तैयारियां की जा रही है मुख्यालय सहित तीनों मंडलों में स्थित रेलवे चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया गया है 7 अक्टूबर 2021 को मंडलीय चिकित्सालय इज्जत नगर में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा बच्चों के लिए इस लहर के घातक होने के मद्देनजर ललित नारायण मिश्र चिकित्सालय गोरखपुर में 16 बेड की पैडियाटिक कोविड वार्ड तैयार किया गया है मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।