लखनऊ (जनमत):- मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होनी है। उससे पहले अपर्णा यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से मुलाक़ात की।क्या देवरानी जेठानी डिंपल यादव से चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने की तैयारी में हैं।
समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से पूर्व सांसद डिंपल यादव को प्रत्याशी घोषित किया। वहीं मैनपुरी उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम पर भाजपा में जारी मंथन के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अपर्णा यादव की मुलाकात से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
(डिंपल यादव लड़ेंगी मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव)
उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा की मैनपुरी का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। मैनपुरी में अखिलेश यादव का परिवार रहेगा, फिर भी जीत भाजपा की होने वाली है। उन्होंने कहा अखिलेश यादव को मैनपुरी में प्रचार ही नहीं कैंप भी करना पड़ेगा। अखिलेश को गांव-गांव घूमना पड़ेगा।अखिलेश ने आजमगढ़ में भाई के लिए प्रचार नहीं किया।
लेकिन अब पत्नी के लिए प्रचार करेंगे। यही दोहरा मापदंड है। उन्होने कहा मैनपुरी में ‘जेठानी-देवरानी में मुकाबला हो या कोई और प्रत्याशी हो लेकिन मुकाबला दिलचस्प होगा। बता दें, सपा ने मैनपुरी से डिंपल यादव का प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव के नाम की सियासी गलियारों में चर्चा तेज है।