बुलंदशहर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गाँव फतेहपुर के रहने वाले दो भाइयों में चकरोड को लेकर विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई को फावड़े से वार कर किया गंभीर रुप से घायल। जानकारी के अनुसार अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी चंद्रहास पुत्र रामजीलाल व अन्य घायलों का कहना है कि खेत पर चकरोड़ नाप को लेकर उन्होंने तहसील दिवस में एप्लीकेशन दी थी। जिसकी नाप के लिए एसडीएम व तहसीलदार ने चकरोड़ नाप के लिए आदेश दिए थे और आज एसडीएम तहसीलदार वह पुलिस प्रशासन के द्वारा चकरोड को नापने के लिए आने वाले थे |
हम लोग जैसे ही अपने खेतों पर जा रहे थे कि पहले से प्लान किए बैठे रास्ते में चंद्रसेन,सोनू, बबलू ने हम लोगों को रास्ते में ही रोक लिया और मारपीट चालू कर दी। चंद्रहास का आरोप है कि बबलू उसकी बेटी के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगे वह उसको बचाने गया तो चंद्रसेन ने उसके सर पर फावड़े से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस ने पहले घायलों को अनूपशहर सरकारी हॉस्पिटल पहुँचाया |
जहाँ पर डॉक्टरों ने घायल चंद्रहास की हालत को गंभीर देखते हुए बुलंदशहर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया जहाँ पर चंद्रहास का उपचार चल रहा है। पीड़ितों ने मौजूदा ग्राम प्रधान पर भी लगाए गंभीर आरोप कहा ग्राम प्रधान के इशारों पर हमारे साथ हुई यह घटना। पीड़ित का कहना है कि ग्राम प्रधान ने दि धमकी अगर चकरोड नापी तो मरवा दूंगा तुमको। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पहुँचाया जिला अस्पताल।