बस हादसे ने निगल ली कई “जिंदगियां”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी के बाराबंकी जिले में बड़ा बस हादसा हो गया. जानकरी के मुताबिक रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में लुधियाना, पंजाब से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी है। बताया गया है कि लुधियाना से सवारियां भरकर बिहार जा रही एक निजी डबल डेकर बस जिले में रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। मंगलवार देर रात बस अयोध्या हाईवे पर खराब हो गई। इस दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। जिसके बाद ये भीषण हादसा हो गया.

वहीँ इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया और  सीएम योगी से बातकर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों के समुचित उपचार और यात्रियों को उ घर भेजने के निर्देश दिए हैं।  पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में 18 लोग मारे गए हैं। बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।  इसी के साथ ही 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..