मैनपुरी (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में खुलेआम अवैध सट्टे का कारोबार बेखौफ चलता नजर आया है। अवैध सट्टा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रसाशन में हड़कंप मच गया है। मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं।
आरोप है कि पुलिस महीना बंदी बांधकर शहर में अवैध सट्टे का कारोबार करा रही है। मैनपुरी शहर में एक दर्जन स्थानों पर सट्टे की मंडियाँ सजी नजर आई हैं। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के मामला संज्ञान में आने पर जल्द सट्टा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने की बात कही है।
मैनपुरी शहर में आगरा रोड, यादव मार्केट, क्षेत्राधिकारी नगर के कार्यालय के पीछे, कृष्णा टॉकीज के सामने, घंटाघर चौराहा, देवी रोड, नगरिया, करहल गेट पुलिस चौकी के सामने, नगला कीरत आदि जगहों पर मुख्य रूप से सट्टे की मंडियाँ खुली नजर आई है। जेके 24×7 न्यूज़ मीडिया ने अवैध सट्टे का रियलिटी चैक किया जिसपर सट्टा लगाने वालों ने साफ तौर पर पुलिस को महीना बंदी देने और सट्टा किंग लक्ष्मी के संरक्षण में सट्टे का कारोबार चलाने की बात भी कही है।