कारोबारी जगत (जनमत):- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 97.70 अंक यानी 0.19 फीसदी ऊपर 51,115.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 15,337.85 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,807.93 अंक यानी 3.70 फीसदी मजबूत हुआ। दैनिक कोविज-19 मामलों में गिरावट के साथ निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,847 लोगों की जान चली गई है।
मई सीरीज में निफ्टी करीब तीन फीसदी और सेंसेक्स 2.71 फीसदी चढ़ा है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.54 फीसदी और 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 क्रमश: 0.54 फीसदी और 1.01 फीसदी ऊपर बंद हुए। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…