मैनपुरी (जनमत):- मंत्रालय द्वारा सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने के लिए निर्देशित किया गया जिसके चलते पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में कलेक्ट्रेट परिसर में कैंप लगाकर पोषण माह मेले का मुख्यमंत्री आरोग्य मेल के अंतर्गत आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ आबकारी विभाग के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने फीता काटते हुए नौनिहाल बच्ची को पोषण आहार खिलाकर किया|
तो वही कैबिनेट मंत्री वह पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने दर्जनों की संख्या में मौके पर पहुंचे नौनिहाल बच्चों व उनकी मां को पोषाहार भेंट किए और उन्होंने अपील की कि अपने बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए पोषण आहार का प्रयोग अवश्य करें वही आबकारी मंत्री जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे मुख्य विकास अधिकारी ने पेड़ लगाओ देश बचाओ के तर्ज पर कलेक्टर परिसर में पेड़ भी लगवाए|