लखनऊ(जनमत):- मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर यात्री सुरक्षा हेतु निरन्तर अभियान चलाया जाता है। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, टिकटो के अवैध धन्धों में लिप्त लोगों एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में 14 मई से 19 मई 2022 के मध्य रेलवे सुरक्षा बल को 07 नाबालिग लड़कियों एवं 01 लड़के को लावारिस हालत में ट्रेन में यात्रा के दौरान कारण रेलवे कर्मी के सम्पर्क में आने पर रेस्क्यू किया गया तथा चाइल्ड लाइन एवं परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इसी अवधि में यात्रियों के छूटे सामान की सूचना रेल हेल्पलाइन नं0 139 पर एवं यात्रियों द्वारा सीधे रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को सूचित किये जाने पर 06 मामलों में रू0 99500/- कीमत के सामानों की बरामदगी एवं सुपुर्दगी की गयी।
इसी अवधि में यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिगत अवैध सामानों की धर-पकड़ करते हुए वाणिज्य विभाग के साथ संयुक्त अभियान में इस अधोमानक ब्राण्ड की 1404 पानी की बोतलों को जब्त कर कार्यवाही की गयी। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|
Posted By:- Amitabh Chaubey