लखनऊ (जनमत):- उच्च कोटि की यात्री सुविधाओं एवं गुणवत्तापरक खानपान का सामान तथा पेय पदार्थों की उपलब्धता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहते हुए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा लगातार इस दिशा में कार्यकलापों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाता है| इसी क्रम में गोंडा जं0 स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13020 मे अनाधिकृत वेंडर्स को आनाधिकृत पानी बेचते हुए चार्ज किया गया। 06 अनाधिकृत वेडरो से 1075/- व गंदगी फैलाने वाले 02 वेंडर्स से 400/- चार्ज किया गया| इसके अतिरिक्त 15 बिना टिकट यात्रियो से 6800/- व कुल 8275/- चार्ज किया गया।
अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे ,लखनऊ-सुरेश कुमार संखवार के नेतृत्व मे चलाया गया,इस अभियान मे मुख्य चल टिकट निरीक्षक, मुख्यालय/लखनऊ-एस0पी सिंह, के0एम अकरम, सीआईटी/गोंडा, राजेश श्रीवास्तव, टीटीआई/गोंडा, अमित कन्नौजिया, टीटीआई/लखनऊ मौजूद रहे|
सुरेश कुमार संखवार ने बताया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियानों द्वारा जहाँ एक ओर अनाधिकृत एवं अवांछित तत्वों पर विराम लगाया जा सकता है वहीं दूसरी ओर अधिकृत यात्रियों की यात्रा अधिक सुगमता एवं सुविधाजनक रूप से संपन्न हो सकेगी|
Posted By:- Amitabh Chaubey