ज़िला अस्पताल में सामने आया संवेदनहीनता का मामला

UP Special News

कन्नौज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज के जिला अस्पताल में एक बार फिर संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। इस बार स्टाफ नर्स की संवेदनहीनता एक नवजात की मौत का कारण बन गयी। अस्प्ताल प्रशासन पूरे मामले में जाँच कर कड़ी कार्यवाही की बात कर रहा है।


कन्नौज के सरायमीरा निवासी जयनारायण गुरुवार शाम प्रसव पीड़ा होने पर अपनी बहू को जिला अस्पताल लेकर आते हैं। यहाँ प्रसव होता है और पूरा परिवार खुशी का जश्न मना सबका मुह मीठा कराता है। देर रात अचानक बच्चे का हिलना डुलना बन्द हो जाता है। यह देख परिजन ड्यूटी पर तैनात नर्स को बुलाते हैं, लेकिन वह नहीं आती। आरोप है कि बच्चे को देखने बजाय नर्स उसे दूसरे वार्ड में ले जाने को कहती है। भटकते हुये परिजन किसी तरह नवजात को एनआईसीयू में भर्ती कराते हैं, लेकिन तब तक उसकी मौत हो जाती है। बच्चे की मौत होते ही पूरे परिवार की खुशियाँ मातम में तब्दील हो जाती है |

बच्चे की मौत के बाद परिजन जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर देते हैं। बच्चे की माँ अस्प्ताल के फर्श पर ही चीखकर रोने लगती है। हंगामें की जानकारी जिला अस्पताल के स्टाफ ने दी तुरंत मौके पर पहुँचे सीएमएस डॉक्टर शक्तिबसु ने पूरा मामला जानने के बाद सीएमएस कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देते हैं, तब हंगामा कर रहे नवजात के परिजन शांत होते हैं। सीएमएस का कहना है कि मामले में दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Reported By :- Aswani Pathak

Published By :- Vishal Mishra