सीएमओ ऑफिस में धौंस जमाने के लिए सीबीआई गाड़ी का प्रयोग

CRIME UP Special News

फर्रुखाबाद(जनमत):- जिले में दो दिनों से सीबीआई के होने की दहशत थी लेकिन जब हकीकत से पर्दा उठा तो लोग सन्न रह गये। दरअसल सीबीआई की जो गाड़ी जिले में इस जांच एजेसी की गतिविधियों का खौफ फैलाए थी, वह गाड़ी कायमगंज के एक आई हॉस्पिटल के संचालक की निकली। गाड़ी के चालक ने यह खुलासा किया फिलहाल पूरा मामला सोसल मीडिया बायरल होने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है|

आपको बता दें दो दिनों से उड़ रही जिले में सीबीआई की गतिविधियों पर की चर्चा चल रही थी। पिछले कई दिनों से सीबीआई लिखी गाड़ी सीएमओ ऑफिस की तरफ देखे जाने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प मचा रहा था। अब गाड़ी के चालक ने मामले की पूरी सच्चाई बतायी है। यह गाड़ी कायमगंज के आई हॉस्पिटल के संचालक की है, जिस पर सीबीआई लिखा है। सूत्र बताते हैं कि सीएमओ ऑफिस में धौंस जमाने को चिकित्सक के खास नुमाइंदे इस गाड़ी का प्रयोग करते हैं|

सीबीआई लिखी टाटा सूमो गाड़ी के ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चालक ने पूरे फर्जीवाड़े की पोल खोलकर रख दी। आई हॉस्पिटल का संचालक व अपने को डॉक्टर बताने वाले की गाड़ी पर बहुत समय से सीबीआई लिखा रखा है। इस टाटा सूमो गाड़ी पर लखनऊ नंबर की लाल प्लेट लगी है तथा प्रतिबंधित हूटर और पीछे लिखा है सीबीआई लखनऊ।

मजे की बात है फर्जी ढंग से सीबीआई लिखवाकर जिले में धौंस जमाने वाले अब तक कानून के शिकंजे से दूर हैं। अब इसमें अस्पताल संचालक के ऊपर कोई बड़े राजनेता का हाथ है या फिर माया का प्रभाव है यह या तो अस्पताल संचालक जानता है या फिर कानून के रखवाले|

Reported By:- Varun Dubey

Posted By:- Amitabh Chaubey