लखनऊ(जनमत):- 9 जुलाई 2018 में कुख्यात अपराधी 7 लाख का इनामी बदमाश सुपारी किलर सुनील राठी ने माफिया मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। उस वक्त सुनील राठी के खिलाफ तत्कालीन जेलर यू0पी सिंह ने खेड़का थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था|
पुलिस ने घटना के दिन ही जेल के गटर से घटना में प्रयोग की गई पिस्टल और कारतूस बरामद किये थे| पुलिस ने पिस्टल और कारतूसों को जांच के लिए आगरा फॉरेंसिक लैब में भेज दिया था| वही माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या में प्रयोग की गई दूसरी पिस्टल और मौका ए वारदात पर प्रयोग किए गए मोबाइल फोन की बरामदगी अब तक नहीं हो सकी है|
पुलिस ने मोबाइल और पिस्टल की बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं| इसके साथ ही सीबीआई टीम भी जल्दी ही बागपत जेल पहुंच सकती है| यहां पर सीबीआई टीम पिस्टल और मोबाइल फोन की बरामदगी के प्रयास करेगी|