बुलंदशहर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना ने किसानों से गोवंशों को खुले में ना छोड़ने की अपील की है। जनपद में घूम रहे आवारा गोवंश को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक के अधिकारियों को गौशाला में सुरक्षित छुड़वाने के लिए निर्देश दिए हैं और कहा है कि जगह-जगह से आवारा गोवंश द्वारा फसल को बर्बाद करने की किसानों द्वारा दी जा रही सूचनाओं पर भी संज्ञान लिया जा रहा है|
और किसानों से गोवंशों को जानबूझकर ना छोड़ने की भी अपील लगातार ब्लॉक स्तर पर भी की जा रही है। वही मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीणा ने बताया कि जानबूझकर गोवंश छोड़ने वाले किसानों को भी चिन्हित किया जा रहा है और जानबूझकर गोवंश छोड़ने वाले किसानों पर कार्रवाई भी की जाएगी|