लखनऊ (जनमत) :- आगामी होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस ने अपनी कमर कस ली है, होली के त्यौहार को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त किया गया है और साथ ही पिछले साल के रजिस्टरों को भी चेक किया गया और होली पर विगत वर्ष कहाँ कहाँ विवाद हुआ इसकी विशेष जानकारी ली गई है। इस दौरान जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि त्यौहार के मद्देनज़र राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गयी है, सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक चित्र और वीडियो पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी रखी जायेगी। होली के त्यौहार में शान्तिव्यवस्था बनाये रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
इस दौरान राजधानीवासियों से अपील भी की गयी कि होली जलाते समय खुद और बच्चों को आग से दूर रखें और होली में प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करे। साथ ही एक दूसरे की मान मर्यादा का भी विशेष रूप से ध्यान रखे. अपरचित लोगो के साथ रंग खेलने से परहेज करें और एक दूसरे की धर्मीक भावना का ध्यान रखकर त्यौहार मनाये, इस दौरान अफवाह फैलाने वालों पर नज़र रखी जाएगी और सख्त कार्यवाही की जाएगी.