भदोही (जनमत ) :- भदोही मे मंगलवार की शाम बारिश के बीच तेज आवाज के साथ तड़क रही बिजली दो परिवारों पर कहर बनकर टूटी। आकाशीय बिजली से एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जानकारी ली।
चौरी क्षेत्र के चेतनीपुर गांव में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली से सुरेश गौतम के 15 वर्षीय पुत्र अंकित की मौत हो गई। वह शाम आई आंधी -पानी के दौरान घर के पास ही बगीचे में आम बीनने गया था। इसी बीच तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की जद में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। स्वजन आनन-फानन में उसे ममहर बाजार स्थित अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में बड़ा था। पिता मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का खर्च चलाता है।
ऊंज थाना क्षेत्र के कोइरौना के भारद्वार, तुलसीपट्टी गांव में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से शशि भूषण दुबे उम्र 45 की मौत हो गई। वह खेत में पशुओं की रोकथाम के लिए बांस का बेड़ा लगा रहे थे। इस बीच शुरू हुई बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे चले गए। अचानक तेज गरज के साथ पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की जद में आ गए। जानकारी पर पहुंचे स्वजन आनन-फानन में जंगीगंज बाजार स्थित अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पत्नी मालती दुबे पति की मौत की खबर सुनते बेहोश होकर गिर पड़ी। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Reported By – Anand Tiwari
Published By – Vishal Mishra