गाजीपुर(जनमत):- राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत फैशन डिज़ाइनर कोर्स के प्रशिक्षणोपरांत सफल प्रशिक्षनार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीती सिंह (पत्नी पुलिस अधीक्षक – गाजीपुर) व विशिष्ठ अतिथि श्रीमती किरण तिवारी (पत्नी ए०डी०जे० गाजीपुर) का स्वागत प्रशिक्षनार्थियों ने गर्म जोशी के साथ पुष्पवर्षा कर किया |
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणोपरांत सफल प्रशिक्षनार्थियों को अथिथिगण के कर-कमलों द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीती सिंह ने प्रशिक्षनार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह प्रमाणपत्र प्रशिक्षनार्थियों के जीवकोपार्जन में अहम् भूमिका अदा करेगा | इस प्रमाणपत्र के आधार पर लड़कियां फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ पाएंगी |
सरकार द्वारा संचालित इस प्रकार की प्रशिक्षण योजनाओं से आगे भी आर्थिक रूप से निर्बल बालिकाओं के जीवनस्तर को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी | यह ख़ुशी और गर्व की बात है कि गाजीपुर जनपद में इन योजनाओं को मूलरूप दिया जा रहा है | इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्रीमती किरण तिवारी ने राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन संस्था के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यदि देश में कार्यरत सभी संस्थाएं राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन की ही भांति कार्य करने लगे तो वह दिन दूर नहीं जब भारत का कौशल विश्वपटल पर अग्रिणी भूमिका में नज़र आने लगेगा |
इस अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन की केंद्र संचालिका श्रीमती विनीता सिंह ने पुरस्कृत सभी सफल प्रशिक्षनार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और उपस्थित सभी अथिथिगण का धन्यवाद ज्ञापित किया |