लखनऊ/जनमत। डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में आयोजित हुआ सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं एच0पी0वी0 टीकाकरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशेष अतिथि श्री मयंकेश्वर शरण सिंह राज्य मंत्री संसदीय कार्य उत्तर प्रदेश सरकार थे। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्य्रक्रम का शुभारम्भ किया गया। उस दौरान संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) सी0 एम0 सिंह, प्रो0 सोनिया नित्यानंद, डॉ0 नीतू सिंह, नोडल अधिकारी सर्वाइकल कैंसर एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रायें इत्यादि उपस्थित रही।
कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के निदेशक प्रो0 डॉ0 सी0 एम0 सिंह के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने अपने सम्बोधन में सर्वांइकल कैंसर के आकड़े साझा करते हुये बताया कि सर्वांइकल कैंसर भारतीय महिलाओं में होने वाला दूसरा प्रमुख कैंसर है। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारणों को भी साझा किया जिसमें कम उम्र में विवाह, दो से अधिक बच्चे, मासिक धर्म में अनियमितता, एक से अधिक व्यक्ति के साथ शारीरिक सम्बन्ध, धूम्रपान एवं कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक अपने सम्बोधन में संस्थान द्वारा किये जा रहे सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं एच0पी0वी0 टीकाकरण के कार्य की सराहना की और इसके ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हेतु आधुनिक संचार के माध्यम से कराये जाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया बन्धुओं से भी प्रसार हेतु आग्रह किया। उन्होने बताया की मरीजों से प्राप्त प्रतिक्रिया के माध्यम से उन्हें संस्थान द्वारा दी जा रही गुणवत्तापरख सेवाओं का संज्ञान प्राप्त हो जाता है और इलाज हेतु मरीज पी0जी0आई0 के बाद लोहिया संस्थान ही आना चाहता है।
प्रो0 सोनिया नित्यानंद, कुलपति, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ने सभागार को सम्बोधित करते हुये बताया कि सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं एच0पी0वी0 टीकाकरण मुहीम उनके दिल के करीब है, और उसकी शुरूआत किस प्रकार हुयी उस पर विस्तृत रूप से अपने विचार साझा किये। उन्होने बताया कि श्रीमती आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल के सहयोग से एच0पी0वी0 टीकाकरण को भारत के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल कर लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि एच0पी0वी0 टीकाकरण की वैक्सीन बहुत महगी होती है पर अब भारत द्वारा एच0पी0वी0 टीकाकरण स्वंय की वैक्सीन विकसित की जा रही है जो चिकित्सा क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि होगी।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्थान की इस पहल के लिए बधाई दी और आकडों को साझा करते हुये कहा कि कितने ही सर्वांइकल कैंसर के मरीजों की जानकारी प्राप्त ही नहीं हो पाती है इसका मुख्य कारण लोगों के बीच में इस बीमारी की जानकारी का अभाव है अतः इसका सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता इस बीमारी के इलाज में सहायक होगी।
इस अवसर पर डॉ0 नीतू सिंह द्वारा लिखी गयी अंग्रेजी पुस्तक सल्यूशनस अ गर्लस गाइड फ्रॉम टॉडलर टू टीन (Solutions: A Girl’s Guide From Toddler to Teen) का भी विमोचन हुआ। किताब में किशोर उम्र में हो रहे शरीरिक व मानसिक बदलाओ, उनकी समस्या का समाधान पर तथा सर्वाइकल कैंसर को रोकने में एचपीवी वैक्सीन के महत्व पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी हैं।
REPORTED BY – SHAILENDRA SHARMA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR