लखनऊ(जनमत):- अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर 16.06.22 को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों सहित आमजन के बीच बाल श्रम निषेध का सन्देश प्रचारित-प्रसारित कर सभी को इस विषय में जागरूक करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
स्टेशन निदेशक, लखनऊ आशीष सिंह के नेतृत्व में एहसास(बाल सहायता संस्था) के सहयोग से संचालित इस जन जागरूकता अभियान के तहत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। जिसकी प्रस्तुति श्रीमती शकुंतला मिश्र विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा की गई| प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में बाल श्रम के विषय को अत्यंत सजीवता से प्रस्तुत किया गया एवं इस विषय में सभी को जागरूक रहते हुए अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की एवं इस पर पूर्णतया विराम लगाने का संकल्प लिया गया| उक्त जानकारी रेखा शर्मा(वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक,उत्तर रेलवे, लखनऊ) के द्वारा प्राप्त हुई|