अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लखनऊ में एसिड अटैक सरवाइवर के लिए किया गया “चैरिटी शो”…

UP Special News

 गाजीपुर (जनमत) :- मूलतः गाजीपुर की रहने वाली डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ में एसिड अटैक सरवाइवर के लिए चैरिटी शो किया। डॉ प्रभा ने एसिड अटैक सरवाइवर के सहायतार्थ लखनऊ के शेरोज कैफे में आयोजित एक म्यूजिकल इवनिंग में अपने सुरों का जलवा बिखेरा। डॉ प्रभा गाजीपुर के शास्त्री नगर की रहने वाली हैं और वर्तमान में लखनऊ में सेना के अस्पताल में दंत चिकित्सक के तौर पर तैनात हैं।डॉ प्रभा के पति नीरज श्रीवास्तव भी सेना में ही कर्नल हैं ।बताते चलें कि ,अवतार फाउंडेशन एसिड अटैक सरवाइवर के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था है।

जिसके तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तराना नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने शिरकत करने के बाद मीडिया को बताया कि इस कार्यक्रम से जो भी पैसे मिलेंगे वह अवतार फाउंडेशन को दे दिए जाएंगे। डॉक्टर प्रभाष ने मीडिया को यह भी बताया कि गायकी की उनकी शौक में शामिल है। एक चिकित्सक होने के नाते व्यस्तता है तो बहुत रहती हैं। लेकिन,इन सबके बीच वह संगीत रियाज करने के लिए वक्त निकाल लेती हैं। घर-परिवार डॉक्टरी और संगीत उनके जीवन का अभिन्न अंग है।

REPORT BY:- AMITESH SINGH… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..