लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर का डटकर सामना कर रहा है और इससे निपटने के लिए कोविड टीकाकारण का अभियान प्रदेश में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसे सफल बनाये जाने के लिए स्वास्थ्य महकमें ने प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण के लिए कई स्वास्थ्य केंद्र पर *टीकाकरण कैम्पों* कि स्थापना भी की है. इसी कड़ी में यूपी कि राजधानी लखनऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट को वर्तमान में कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है, इसी अस्पताल के द्वारा शुमाकर इंस्टिट्यूट, निकट मल्हौर स्टेशन , गोमती नगर, लखनऊ के अन्दर *टीकाकरण कैम्प* की स्थापना की है, इस कैम्प में आने वाले लोगो के टीकाकरण के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ विशेष सुविधाओं पर भी ध्यान दिया गया है. जिससे कि यहाँ पर आने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार कि कोई असुविधा का सामना न करना पड़े.
इसी के साथ ही बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट/कोविड अस्पताल ने जानकारी दी कि *टीकाकरण कैम्प* पर विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन्स का अक्षरशः पालन हो रहा है. इस कैम्प में कार्य करने वाला स्टाफ भी पूरी निष्ठां के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहा हैं और सभी आने वाले लोगो के साथ उत्तम व्यव्हार किया जाता है और टीकाकरण के लिए पहले स्वास्थ्य चेकअप होता है और टीकाकरण किये जाने के बाद कुछ समय तक व्यक्ति के स्वास्थ्य की निगरानी की जाती है जिससे किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी होने पर मौके पर ही इलाज मुहैया कराया जा सके. वहीँ स्वस्थ होने पर दूसरी डोस कि जानकारी देकर विदा कर दिया जाता है. साथ ही साफ़ सफाई की व्यवस्था भी बेहतर हैं और आने वाले लोगो को एक स्वस्थ माहौल भी मिल रहा है. वहीँ जानकारी दी कि ग्रामीण इलाकों में सुगमता से पहुच बनाने के लिए “चेतक मोबाइल RRT टीम” का गठन किया गया हैं जिससे गाँव-गाँव में पहुच बनाकर दवाएं पहुचाई जा सकें और कोविड टेस्ट भी बढ़ाएं जा सकें.
इसी के तहत डॉ० सुरेश पाण्डेय, अधीक्षक,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट/कोविड अस्पताल ने बताया कि इस कैंप में विशेष रूप से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लिए आवश्यक प्रबंध किये गएँ हैं.जिसमे बुजुर्ग व्यक्तिओं का गाड़ी में ही टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है. साथ ही अगर कोई बुजुर्ग बिना रजिस्ट्रेशन स्लॉट के टीकाकरण के लिए कैम्प पर आता हैं तो मौके पर ही *कोवीन एप्प * पर पंजीकरण के बाद तय नियमो के तहत टीकाकरण किया जाता है, जिससे इस सेण्टर पर आने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण से टीकाकरण से वंचित न रह जाए. आपको बता दे कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.