मुख्यमंत्री ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों को दिया सख्त हिदायत

UP Special News

वाराणसी (जनमत):- प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर के मुख्यमंत्री ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी कि जल्द से जल्द अपराधिक घटनाओं में लगाम लगाया जा सके इसी तरह उन्होंने एक नियम जारी किया था कि जिनके ऊपर भी संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है उनके शस्त्र लाइसेंस को तुरंत जप्त कर लिया जाए फिलहाल वाराणसी पुलिस इस पूरी कार्रवाई में आगे की ओर बढ़ चली है

दर्शन वाराणसी में बढ़ते अपराध को देखते हुए कहीं ना कहीं इस तरह के नियम जरूर अपराधियों पर कारगर सिद्ध होंगे क्योंकि वाराणसी में विगत 1 महीने में अपराधियों ने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दे दिया जो पुलिस के शब्द का दर्द बना हुआ है फिलहाल 28 अगस्त को हुए दोहरा हत्याकांड में अभी भी अभियुक्तों की धरपकड़ में भी पुलिस लगी है

वही आला अधिकारियों का कहना है कि सबसे पहले उन लोगों के शस्त्र लाइसेंस को कैंसिल किया जा रहा है जिनमें ढेरों अपराधिक मामले दर्ज हैं ऐसे लोगों की लिस्ट बना दी गई है और उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक कर रहे हैं|

 Posted By:-Umesh Singh