लखनऊ (जनमत):- यूपी विधान परिषद चुनाव में मतगणना के दौरान वाराणसी सीट पर पर्यवेक्षक की ड्यूटी कर रहे 1998 बैच के IAS अधिकारी अजय कुमार सिंह की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। उन की उम्र लगभग 50 वर्ष थी| अजय कुमार सिंह की पत्नीं नीना शर्मा भी उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ IAS अधिकारी है| अजय कुमार सिंह को शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ा था जिस के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था जहां उन का इलाज चल रहा था| हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में एयरलिफ्ट किये गया|
(IAS अधिकारी अजय कुमार सिंह)
जहां आज सुबह शनिवार को उन की मौत हो गई| उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वरिष्ठ अधिकारियों ने 2 मिनट मौन रखकर अजय कुमार को श्रद्घांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वही मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि अजय कुमार सिंह पर्यवेक्षक के रूप में वाराणसी में चल रहे यूपी विधान परिषद चुनाव में तैनात थे। तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।