कुशीनगर (जनमत):- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुँचने के बाद सबसे पहले विकास भवन स्थित कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने पहुँच गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सेंटर में काम कर रहे लोगों से कोरोना संक्रमित लोगों से बात करने वालों से जानकारी ली और इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमित लोगों से लगातार संपर्क रखने के निर्देश दिया। कोविड कमांड सेंटर में निरीक्षण के बाद सीएम पडरौना ब्लॉक के सुसवलिया गांव में पहुंचे जहां कोरोना संक्रमित परिवार से मुलाकात की ।
सीएम ने कोरोना संक्रमित परिवार से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली । इसके बाद सीएम ने गांव में गठित की गई निगरानी समिति से बातचीत की। निगरानी समिति से सीएम ने कोरोना संक्रमण रोकने और लोगों को जागरूक करने की जानकारी ली । गांव से निकलते वक्त सुसवलिया गांव की धान्या नामकी बच्ची ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण किया । मुख्यमंत्री ने धान्या को राधाकृष्ण की प्रतिमा भेट की।
मुख्यमंत्री ने बच्ची से गुलाब का फूल तो ले ली लेकिन वह प्रतिमा वापस कर दी। बच्ची से यह कहा कि इसको तुम ले लो। बच्ची से सीएम ने पूछा कि किस क्लास में पढ़ती हो। बच्ची ने बताया कि वह कक्षा 2 में पढ़ती है। बच्ची ने अपनी जमीन पर कब्जा जमाने वाले दबंगों से मुक्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया ।सीएम सर्किट हाउस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
सीएम मीडिया ब्रीफिंग –
कोरोना और मस्तिष्क ज्वर के लिहाज से दोनो जिला संवेदशील है
– हमें व्यक्ति के जीवन और जीविका को बचाना है
– यूपी सबसे बड़ा प्रदेश है इसलिए प्रभावी ढंग से कार्य कर रहा है
– टेस्ट लेकर जमीनी ताकत लगाई है।
-सबसे अधिक टेस्ट यूपी कर चुका हैं, 4करोड़ 77 लाख यूपी में हुआ है।
-सर्वाधिक टेस्ट यूपी में हो रहा है। संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए टेस्ट आवश्यक है।
-मई में मेडिसिन के किट की वितरण की गई
–आज यूपी में सिर्फ 62 हजार एक्टिव केस बचे हैं। हमारी नीति काम कर रही है ।
-बहुत पेसेंट हैं जो निगेटिव हैं उसके बाद भी कुछ परेशानी है।
-ब्लैक फंगस की उपचार की व्यस्था शुरू हो गई है। 5 सौ से ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज हैं।
-कोरोना के थर्ड वेव से बचाव की व्यस्था की गई है।
-22 सौ एंबुलेंस पूरे प्रदेश में लगाई गई है।
-गोरखपुर और बस्ती मंडल मस्तिष्क ज्वर के लिहाज से संवेदनशील है इसलिए इसकी तैयारी की गई है ।
-आज बैठक में व्यापक समीक्षा हुई है
गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
–कम्यूनिटी किचेन के माध्यम से मरीज के परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यस्था की गई है ।
जून जुलाई में निशुल्क राशन की व्यस्था की गई है
सभी नेताओं ने मिलकर कार्य किया है ।
-सभी जनप्रतिनिधि सीएचसी पीएचसी की गोद लें और उनका निरीक्षण करें
– यूपी में 1 करोड़ 81 लाख लोगों को वैक्सीन मिल चुका है।
–18 से 44 वर्ष के लोगों के टीके लगाने के लिए कुछ व्यस्था की गई है
-जून में 18 से 44 आयु वर्ग के 48 लाख लोगों को वैक्सीन लगाएंगे
-12 साल से कम आयु के बच्चों के लिए अभिभावक बूथ बनाने जा रहे हैं।