टीका लगने से बच्चे की हुई मौत

UP Special News

सिद्धार्थनगर/जनमत। जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के जमोती गांव मे विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा देने वाले टीका लगने से 7माह के एक बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों की माने तो शनिवार की दोपहर गांव में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पहुंची एएनएम किस्मती देवी ने गांव के 6 बच्चों को PENTA, FIPB, PCB, OPB और OTA का टीका लगाया और वापस लौट गई।

इधर गांव में कुछ घंटो के बाद ही एक मासूम की तबियत बिगड़ने लगी और रात में लगभग 2 बजे मासूम बच्चे की मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत एएनएम की लापरवाही की चलते हुई है। सुबह इसकी जानकारी सीएचसी में दी गई। जिसके बाद सीएचसी बेवां के अधीक्षक विकास चौधरी गांव में पहुँचे और घटना की पूरी जानकारी ली।

फिर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि टीके से बच्चे कि मौत नहीं हुई है, फिर भी परिजनों के आरोप के चलते बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट आने पर वजह सामने आ जाएगी।

REPORTED BY – DHARMVEER GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR