महराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले महराजगंज के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में ग्रामसभा में मुख्य बिन्दु योजना स्वच्छ भारत मिशन,ग्रामीण आजीविका,केन्द्रीय राज्य वित्त,मनरेगा सहित अन्य कार्यो की समीक्षा बैठक गयी ।बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम योजनान्तर्गत सामुदायिक शौचालय व ग्राम सचिवालय के निमार्ण गुणवत्तायुक्त होने व अच्छे कार्यो की परख कराने के पश्चात पुरस्कृत किया जायेगा । उन्होने सभी बीडियो को निर्देश भी दिया कि कार्य शिथिलता के लिए कार्यवाही भी सुनिश्चित होगी ।
सामुदायिक शौचालय का निमार्ण प्रा0विद्यालय प्रागंण में नही होगी । मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास का निमार्ण जल्द से जल्द हो । दीन दयाल अन्त्योदय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना व गरीब कल्याण रोजगार अभियान में 142 बर्मी कम्पोस्ट खाद को संचालित किया जाना था जिसमें 38 ही संचालित है जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को पुनः निर्देश दिया है कि अपूर्ण व 150 बर्मी कम्पोस्ट खाद की टारगेट तय करते हुए एक माह का समय निर्धारण दिया गया । स्वयं सहायता समूहो की गठन हेतु जोर दिया गया ।