हरदोई (जनमत):- हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई कर्मचारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया।जिले के 600 सफाई कर्मियों का वेतन रोके जाने से नाराज होकर सफाई कर्मियों ने अर्धनग्न होकर हाथ में कटोरा और झाड़ू लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित मजिस्ट्रेट को दिया।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में सफाई कर्मचारियों ने यह अनोखा प्रदर्शन किया सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जनपद के लगभग 600 सफाई कर्मचारियों का वेतन जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा मनमानी,भेदभाव व जातिवाद करते हुए रोक रखा गया है जिससे सफाई कर्मचारी काफी परेशान है वेतन नहीं दिया जा रहा है।कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि अभी तो फिलहाल प्रदर्शन किया गया है अगर वेतन नहीं दिया तो उसके बाद सफाई कर्मचारी विकास भवन में अधिकारियों के दफ्तरों में घुसकर भीख मांगेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।