लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी सहित प्रदेश के करीब पांच जिले देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों की सूची में शामिल किये गएँ हैं, वहीँ लखनऊ शुक्रवार को देश का सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। राजधानी का एक्यूआई 346 रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटे की तुलना में प्रदूषण में कमी तो आई, लेकिन एक्यूआई देश में सबसे ज्यादा रहा। बृहस्पतिवार को लखनऊ का एक्यूआई 375 था। नोएडा का एक्यूआई 125 और दिल्ली का एक्यूआई 137 दर्ज किया गया। अब धीरे धीरे लखनऊ की हवा भी प्रदूषित होती जा रही है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिकॉर्ड के मुताबिक लखनऊ का वायु प्रदूषण नोएडा, दिल्ली से भी अधिक बना हुआ है। वहीँ देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में करीब पांच तो केवल यूपी के हैं, जिसमे जनपद लखनऊ 346 , वाराणसी 330, कानपुर 318, पटना 316, कटनी 294. स्मॉग बढ़ने की वजह से ऐसा होने की आशंका जताई जा रही है। वहीँ इस लिस्ट में यूपी की राजधानी लखनऊ के लालबाग 352, तालकटोरा 326, अलीगंज 276 लखनऊ के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में शामिल हैं.
Posted By:- Ankush-Pal….