सीएम ने गोरखपुरवासियों को दी करोड़ो की “सौगात”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- राजघाट पर घाटों का निरीक्षण करते सीएम योगी आदित्‍यनाथ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में तीन भव्य घाटों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से बनाए गए प्रदूषण मुक्त लकड़ी आधारित एवं गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना और परंपरागत अन्त्येष्टि स्थल का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राप्ती नदी के तट पर तीन भव्य घाटों का लोकार्पण किया, इनका निर्माण सिंचाई विभाग ने किया है, इसके साथ ही नगर निगम की ओर से बनाए गए प्रदूषण मुक्त लकड़ी आधारित एवं गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना और परंपरागत अन्त्येष्टि स्थल का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया, हर्बर्ट बांध से राज घाट तक के सीसी रोड का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया, इसका निर्माण 60.54 लाख रुपये से होगा, इससे पहले मुख्यमंत्री ने राप्ती नदी को स्टीमर से पार कर रामघाट के सुंदरीकरण का निरीक्षण किया, इस दौरान जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, सांसद रवि किशन, कमलेश पासवान, विधायक विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, संत प्रसाद, विमलेश पासवान, अंजू चौधरी, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे, जिसका जायजा लिया हमारे  संवाददाता ।

नगर निगम ने अंतिम संस्कार के लिए राप्ती नदी के तट पर गैसीफायर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया है, इसमें शवदाह लकड़ी से होगा लेकिन प्रदूषण नहीं होगा, लकड़ी और शव जलने से निकलने वाली गैसों को एक बड़े संयंत्र से पानी की बौछार के बीच गुजारा जाएगा, डेढ़ घंटे के भीतर शव का अंतिम संस्कार हो जाएगा, एलपीजी आधारित शवदाह गृह में 45 मिनट में अंतिम संस्कार होगा, इसमें तकरीबन 12-16 किलोग्राम एलपीजी खर्च होगी, भगवान शिव की लगेगी मूर्ति, अन्त्येष्टि स्थल पर भगवान शिव की 30 फीट ऊंची मूर्ति लगाने की शुरुआत हो गई है, इसके लिए पाइलिंग का काम शुरू हो गया है, एक महीने के भीतर मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी, इस कार्यक्रम के बाद ट्राई साइकिल वितरण करके सीएम सीधे राप्ति तट पर फिर पहुचे, और राप्ति कि बहती धारा की आरती की, और दीपोत्सव के अद्भुत नजारे के बीच आरती करने के बाद सीएम विश्व विद्यालय के लिए रवाना हो गए.

POSTED BY:- ANKUSHPAL….

POSTED BY:- SHANTI BHUSHAN WITH ABHISHEK PANDEY, GORAKHPUR.