सीएम योगी ने भगवा “लोक सेवा” के लिए किया है “धारण”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा  था कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदला लेने का बयान दिया है। उस बयान पर यूपी पुलिस अमल कर रही है। इसके चलते बेगुनाह लोगों पर अत्याचार हो रहा है। इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह का बयान दिया होगा। इस दौरान भगवा मुख्यमंत्री के बयान पर जहाँ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जहाँ ऐतराज जताया वहीँ इस पर सीएम योगी के कार्यालय वाले ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर प्रियंका गांधी के आरोपों का जवाब दिया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के ‘भगवा’ वस्त्र पर टिप्पणी करने पर कड़ी टिपण्णी की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को जवाब दिया है, कार्यालय की तरफ से ‘ट्वीट’ कर कहा गया है कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवा लोक सेवा के लिए धारण किया है, सब कुछ त्याग कर और वे न केवल भगवा धारण करते हैं, बल्कि उसका प्रतिनिधित्व भी करते हैं।

भगवा वेशभूषा लोक कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए है और योगी जी उस पथ के पथिक हैं। एक और ट्वीट में चेतावनी दी है और लिखा कि ”संन्यासी की लोक सेवा और जन कल्याण के निरंतर जारी यज्ञ में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा उसे दण्डित होना ही पड़ेगा। विरासत में राजनीति पाने वाले और देश को भुला कर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोक सेवा का अर्थ क्या समझेंगे?”

Posted By:- Ankush Pal