गोरखपुर में रैन बसेरों का हाल जानने पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ :ठंड से ठिठुर रहे लोगों को बांटे कंबल

UP Special News राजनीति

गोरखपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर मे रैन बसेरों का हाल जानने पहुँचे सीएम योगी  ठंड से ठिठुर रहे लोगों को बांटे कंबल, पूछे- कोई दिक्कत तो नहीं…गोरखपुर कैसे आना हुआ?

दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की रात शहर के रैन बसेरों का हाल जानने पहुँच गए। कचहरी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के पास और झूलेलाल मंदिर के पास मौजूद रैन बसेरे सीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी अधिकारियों को ये निर्देश देते रहते हैं कि वो जमीनी स्तर पर काम करें। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। आलाव की व्यवस्था की जाए। अधिकारी किस तरह से काम कर रहे हैं, इसे जानने वे खुद एक- एक रैन बसेरे में पहुँचे। वहाँ ठहरे लोगों ने सुविधाओं की जानकारी ली। लोगों का दर्द जाना और पूछा बिस्तर और अन्य सुविधाएं मिलीं या नहीं।

 

 

 

लोगों से की बातचीत

गोरखपुर रेलवे स्टेशन रैन बसेरे पर रात 9 बजे सीएम योगी पहुँचे और सबसे पहले उन्होंने रैन बरेसे में रुके लोगों से सीधे बात करनी शुरू की। यहाँ ठहरे हुए मुसाफिरों से मुख्यमंत्री ने सभी का नाम पूछा और यह भी पूछा कि वो किस लिए गोरखपुर आये थे। यहाँ पर कोई दिक्कत तो नहीं है। करीब 10 मिनट तक सीएम योगी ने लोगों से बात की। इसके बाद वे रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले गरीबों के पास पहुँचे और उन्हें कंबल भी बांटे।

ताकि सीएम को न मिले कोई कमी

इसके साथ ही उन्होंने कचहरी बस स्टेशन और झूलेलाल मंदिर के पास मौजूद रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। हालांकि, मुख्यमंत्री के निरीक्षण से पहले ही इसकी घोषणा शहर भर में हो चुकी थी। ऐसे में अधिकारियों की गाड़ियां रैन बसेरों की तरफ दौड़ने लगी। सीएम के पहुँचाने से पहले ही यहाँ की व्यवस्थाएं पहले से और भी अधिक बेहतर कर दी गई थी। ताकि, सीएम को किसी तरह की कोई कमी न दिखने पाए, और हुआ भी कुछ ऐसा ही। किसी तरह की कमी नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री व्यवस्थाएं देख काफी गदगद नजर आए।

सीएम ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार रैन बसेरों का निरीक्षण करते रहें। खुले में सोने वाले लोगों को भी रैन बसेरों में भेजा जाए। साथ ही अलाव की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही गरीबों में कंबल और ठंड से बचाव के जरूरी सामानों का वितरण किया जाए। सीएम ने अधिकारियों को हिदायत भी दी कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Reported By :- Ajeet Singh

Published By :- Vishal Mishra