सीएम योगी ने प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

UP Special News

लखनऊ/जनमत 09 नवम्बर 2024। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया। साथ ही प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम में यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान भी मौजूद रही।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आकांक्षा हाट का उद्देश्य प्रदेश की स्थानीय कला, शिल्प और हस्त शिल्प को बढ़ावा देना है। यहां के कारीगरों को नया मंच और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह हाट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएगा। ‘मेक इन यूपी’ को बढ़ावा देगा।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि डबल डेकर ईवी बस से यातायात सुधरेगा और यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा कदम साबित होगा। आने वाले समय में प्रदेश के बाकी प्रमुख शहरों में भी इस तरह की बसें चलाई जाएंगी।


लखनऊ में पहली बार ईवी डबल डेकर बसें चलेंगी। यह बस कामता से लेकर एयरपोर्ट तक जाएगी। करीब 30 किलोमीटर के रूट में बस का न्यूनतम किराया 12 रुपए और अधिकतम किराया 45 रुपए होगा।

ईवी डबल डेकर बस लखनऊ के नौ प्रमुख चौराहों पर रुकेगी। इसमें कमता, हुसड़िया, इकाना स्टेडियम, सूडा ऑफिस, अहिमामऊ, अवध शिल्पग्राम, उत्तरेटिया, रमाबाई मैदान, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट मोड़ के रूट हैं। 10 नवंबर से बस शहर के रूट पर दौड़ती नजर आएगी।
इस दौरान उन्होंने लखनऊवासियों को बड़ी सौगात दिया।सीएम योगी ने बस का उद्घाटन करने के बाद बस के अंदर जाकर भी देखा।

 

REPORTED BY – AMBUJ MISHRA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR