सीएम योगी ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी  को किया “नमन”… 

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):-  मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आजादी के आंदोलन में पूज्‍य बापू ने पूरे देशवासियों को अहिंसा का जो मार्ग दिखाया था. वो लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. उसी का परिणाम था कि स्‍वदेशी, सत्‍य और अहिंसा का पालन कैसे उन अंग्रेजों को भी देश छोड़ने को मजबूर कर दिया. जिनके बारे में कहा जाता था कि उनके राज्‍य में कभी सूर्य अस्‍त नहीं होता. लेकिन भारत की आजादी के आंदोलन में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के नेतृत्‍व में लड़ी इस लड़ाई में ये साबित किया.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ 2 अक्‍टूबर को सुबह 9 बजे गोरखपुर के टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने राष्‍ट्रपति महात्‍मा गांधी को माल्‍यार्पण कर नमन किया. इसके बाद वे शास्‍त्री चौक पहुंचे. यहां पर देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्‍व. लाल बहादुर शास्‍त्री को माल्‍यार्पण कर नमन किया. इसके बाद वे गोलघर स्थित खादी ग्रामोद्योग गांधी आश्रम पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने महात्‍मा गांधी और लाल बहादुर शास्‍त्री को माल्‍यार्पण कर नमन किया. इसके बाद चरखा चलाकर बापू को याद किया. उन्‍होंने खादी के वस्‍त्र भी खरीदे.

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में बापू के प्रति नमन और श्रद्धांजलि स्‍वरूप सभी नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में स्‍वच्‍छांजलि का कार्यक्रम विशेष रूप से हो रहा है. हम सब जानते हैं कि बापू को जहां स्‍वदेशी, स्‍वावलंबन, सत्‍य और अहिंसा का मार्ग सबसे अच्‍छा मार्ग बताकर लोगों को इसके प्रति आग्रही बनाया. वहीं स्‍वच्‍छता भी उनके अभियान का एक महत्‍वपूर्ण पड़ाव था. भारत आज स्‍वच्‍छ भारत अभियान के माध्‍यम से बापू को श्रद्धा व्‍यक्‍त कर रहा है.

साथ ही  बताया कि एक ओर बापू को नमन और दूसरी ओर महान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री जय जवान जय किसान का उद्घोष कर भारत को स्‍वावलंबन, आत्‍मनिर्भरता और सुरक्षा का भी अहसास कराने वाले स्‍वर्गीय लाल बहादुर शास्‍त्री जी की भी पावन जयंती है. शास्‍त्री जी स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ पूज्‍य बापू के परम अनुयायी भी थे. आज दोनों महापुरुषों के प्रति श्रद्धा व्‍यक्‍त करने के साथ नमन करने का दिन भी है. आज प्रदेशवासियों की ओर से दोनों महापुरुषों को नमन करता हूं. इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रविकिशन, भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष एमएलसी डा. धर्मेन्‍द्र सिंह, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, भाजपा जिलाध्‍यक्ष आदि भी मौजूद रहें.

REPORT- AJEET SINGH…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…