अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खैर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले 28 अगस्त को अलीगढ़ जिले की तहसील खैर के कस्बा खैर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं हैलीपेड स्थल, वाहन पार्किंग, मंच, गैलरी सजाने से लेकर अन्य तैयारियों को लेकर भी जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों व व्यवस्थाओं की निगरानी खुद डीएम विशाख जी. कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सीएम योगी यहां पर अलीगढ़ जिले की 675 करोड़ की 304 परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करने के साथ ही रोजगार मेले में पांच हजार युवाओं को रोजगार भी देंगे। वहीं एक हजार विद्यार्थियों को टैबलेट का भी वितरण करेंगे। इस जनसभा को खैर विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि यह सीट चुनाव में भाजपा के अनूप वाल्मीकि के पास थी। लोकसभा चुनाव में अनूप वाल्मीकि हाथरस से सांसद चुने गए हैं।
REPORTED BY – AJAY KUMAR
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR