सीएम योगी ने दी “मकर संक्रांति” की शुभकामनाएं…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद कहा कि इस सदी की भीषण महामारी कोरोना से मानवता के सामने जो संकट खड़ा हुआ था प्रधानमंत्री के नेतृत्व के देश उस संकट से उबर चुका है। उन्होंने कहा कि दो माह पहले जहां 68 हजार केस थे वहीं आज 10 हजार से कम केस हैं। आज उत्सव का दिन है जब देश में दो वैक्सीन लांच हो गई है। जो 16 जनवरी से लगनी शुरु हो जाएगी। लेकिन जबतक ये लोगों तक पहुंचे सावधानी जरुरी है। इसके लिए ‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’ का पालन अवश्य करें। प्रदेश में कोरोना के मरीजों में की संख्या में भारी गिरावट आई है।

हर प्रकार के मांगलिक कार्य आज के बाद शुरू हो जाएंगे। आज की तिथि एक उत्साह उमंग के साथ देश एवं प्रदेश वासियों के लिए है। सीएम योगी ने इसी के साथ ही बताया कि कोरोना से देश की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाने एवं सफलता पूर्वक इस आयोजन को संपन्न करने में तभी सफलता मिलेगी। मैं देशवासियों को पुन: मकर संक्रांति हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। विश्वास व्यक्त करता हूं कि मकर संक्रांति श्रद्धालु के जीवन में उमंग और उत्साह भी भरेगा। यह मान्यता है कि मकर संक्रांति से भगवान सूर्य देव उत्तरायण भी होते हैं,  हिन्दू   धर्म की परम्परा के मुताबिक यह एक प्रशस्त एवं शुभ तिथि मांगलिक कार्यो के लिए मानी जाती है।

Posted By:- Ankush Pal….

Special Desk.