कमिश्नर सिस्टम पर लगी सीएम योगी की “मुहर”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- जहाँ हाल ही में राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा ने नफासत के शहर पर बदनुमा दाग लगा दिया और गंगा जमुनी तहजीब के लिए मशहूर लखनऊ में स्थिति असामान्य हो गयी वहीँ अभी हाल ही में नॉएडा के एसएसपी का वायरल विडियो और उसके बाद चौका देने वाले खुलासे ने भी लोगो को कहीं न कहीं परेशान जरूर किया, इसी कड़ी में सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करने के साथ ही नयी पहल भी शुरू की है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होगा।

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी।आपको बता दें कि गुरुवार को किए गए तबादलों में लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का एसएसपी बना दिया गया है। वहीं, नोएडा के एसएसपी को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन उनकी जगह किसी को तैनाती नहीं दी गई है।  बृहस्पतिवार को देर रात नौ बजे उन्होंने डीजीपी ओम प्रकाश सिंह और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने मंथन किया था। जिसके बाद अब इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी है.

Posted By:- Ankush Pal